संघ ने शिक्षकों की समस्या को खंड शिक्षा अधिकारी को कराया अवगत
नियामताबाद।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षाधिकारी राकेश सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बीते वर्ष अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले में आए शिक्षकों के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इससे काफी परेशानी हो रही है। कहा नियामताबाद विकासखंड नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के आठ किमी के दायरे में है। इसलिए 18 जुलाई 2018 के शासनादेश के तहत नगर पालिका परिषद के आठ किमी की परिधि में आने वाले समस्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को नगरीय भत्ता दिया जाना चाहिए। इस पर खंड शिक्षाधिकारी ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक मंत्री मेराज अहमद, जयप्रकाश, संजय यादव, प्रभुनारायण, सुरेशचन्द्र यादव, राधेश्याम, हरेंद्र प्रसाद, शेषधर तिवारी आदि शामिल रहे।
Labels
primary ka master news
Post A Comment
No comments :